रमेश सिन्हा, पिथौरा. सावन का पवित्र महीना चल रहा है. श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को देवधारा से कांवड़ में जल उठाकर सिरपुर के गंधेश्वर महादेव तक कंवर यात्रा करने वाले कावड़ियों का पिथौरा कांवड़िया संघ ने श्रद्धापूर्वक आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान आकर्षण का केंद्र रही हरियाणा के सिरसा से बुलाई गई झांकी को देखने के लिए आसपास के गांवों से जनसैलाब उमड़ पड़ा.

देवधारा से वापस आते कांवरियों का समाजसेवियों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय कृषि उपज मंडी से अग्रसेन भवन तक हरियाणा सिरसा से आई झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रही. झांकी के 14 कलाकार ने अनेकों हैरत अंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया. इस बीच भक्ति के माहौल में सराबोर नगर के लोगों ने भी इस यात्रा में शिरकत की. रास्ते भर ड्रोन के द्वारा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. कांवड़िए जल लेकर रात्रि अग्रेसन भवन में विश्राम कर आज पटेवा के लिए रवाना हुए.

भक्तिमय हुआ नगर

क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के कारण पूरा नगर शिवमय दिखा. जगह-जगह नगर के समाजसेवी, व्यवसायियों और अनेकों सेवादारों ने कावड़ियों का रास्तेभर स्वागत किया. अब कांवड़िए आज रात्रि पटवा में विश्राम कर, कल सिरपुर पहुंचकर गंधेश्वर मंदिर को जल अर्पित करेंगे.

समिति के लोगों ने बताया कि इस बार करीब 900 कांवड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और जल भरकर गंधेश्वर मंदिर सिरपुर रवाना हुए. इसी बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस भी मुस्तैद दिखी. चौक-चौराहों पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन तैनात रहा. नगर में पुलिस पार्टी अलर्ट रही.

देखें तस्वीरें-

इसे भी पढ़ें : THE LiL LOCAL कार्यक्रम के लिए बच्चों ने दिया आडिशन, 6 और 7 अगस्त को दिखेगा नौनिहालों का टैलेंट