मुंबई. पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है कि Vicky kaushal और Katrina Kaif जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस कपल की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. वहीं, दोनों को एक-दूसरे के घर जाते हुए भी स्पॉट किया जाता है. इसी बीच Vicky kaushal का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में Kapil Sharma ने Vicky kaushal से अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कैटरीना कैफ को लेकर एक मजेदार सवाल किया है. जिसका जवाब देते हुए Vicky kaushal शरम के मारे लाल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – यूनीक है आज का Google Doodle : जानिए क्यों गूगल भारत में मना रहा पिज्जा डे, डूडल में देखें ‘पिज्जा मेन्यू’ …
कपिल के सवाल पर शरमाए विक्की
इस वायरल वीडियो को Katrina Kaif के फैन पेज पर शेयर किया गया है. दरअसल यह वीडियो तब का है जब Vicky अपनी फिल्म ‘भूत’ का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचे थे. शो में Kapil Sharma, विक्की से पूछते हैं, ‘आजकल बिल्ली रास्ता काट जाए तो आप माइंड नहीं करते क्योंकि आपको कैट पसंद है? Kapil Sharma ने इस सवाल से Katrina Kaif की तरफ इशारा किया, जिसे विक्की कौशल तुरंत समझ गए. उस वक्त दोनों के डेट करने की खबरें छाई हुई थीं.
https://www.instagram.com/p/CT6Z0HlMUf6/?
गोलमोल जवाब देते नजर आए विक्की
Kapil Sharma का यह सवाल सुनने के बाद Vicky kaushal कुछ देर शांत हो गए. वहीं, दर्शक ठहाके मारने लगे, जिससे विक्की का चेहर शर्म के मारे लाल हो गया. उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन कुछ देर तक शांत रहने के बाद वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘ये काफी हॉरर सवाल था’. खबर मिली है कि Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की रस्में 7 से 10 दिसंबर तक चलने वाली हैं. कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे.
इसे भी पढ़ें – अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बताया ‘टास्कमास्टर’, मालदीव में छुट्टियां मना रहे लवबर्डस …
शादी में शामिल हो सकते हैं 120 मेहमान
गौरतलब है कि Vicky kaushal और Katrina Kaif ने अपनी शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कपल की शादी में सिर्फ 120 मेहमान ही शामिल हो सकते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार विक्की कौशल फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में नजर आए थे जबकि कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक