Pak Student Wrote Song In Physics Exam News: कई बार कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो बिना पढ़े ही परीक्षा में बैठ जाते हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि कॉपी में क्या लिखें. वे शिक्षक को गुमराह करने के लिए कुछ भी लिख कर चले जाते हैं. ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी देखा जाता है. ऐसा ही मामला पाकिस्तान में भी देखने को मिला, जब एक छात्र ने फिजिक्स की परीक्षा में गायक अली जफर का गाना लिख दिया.

परीक्षा में छात्र ने लिखा बॉलीवुड गाना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर अली जफर ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यह वायरल वीडियो व्हाट्सएप पर मिला. मैं अपने छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे गीतों में भौतिकी न देखें, भले ही इस गीत के बोल भौतिक विज्ञान से संबंधित हैं, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें.’

वीडियो की शुरुआत में देखें तो टीचर को बोलते हुए सुना जा सकता है. वीडियो शूट करते वक्त टीचर ने कहा कि कराची के एक स्कूल के एक छात्र ने फिजिक्स के पेपर में गाना लिखा है. उन्होंने ‘मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे…’ और ‘ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना..’ जैसे गीतों के बोल लिखे.

वीडियो देखने के बाद लोगों ने ऐसे रिएक्शन दिए

टीचर ने वीडियो में पूरी कॉपी दिखाई कि छात्र ने फिजिक्स की कॉपी को अलग-अलग गानों से भर दिया. यह देखकर शिक्षक को बहुत गुस्सा आया और फिर फटकार लगाते हुए कहा कि इस छात्र से उसके माता-पिता कैसे परेशान होंगे. इस वीडियो को खुद सिंगर अली जफर ने ट्विटर पर @AliZafarsays अकाउंट पर शेयर किया है.

देखिए VIDEO

इस वीडियो को अब तक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘वाट तो आइंस्टीन ने लगा दी है, फिजिक्स के न्यूटन बेचारा बदनाम हो गया.’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus