नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट बरकरार रखने का फैसला सोमवार को सुनाया. इस फैसले का कश्मीर के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संविधान राज्य के सभी कानूनों पर हावी होगा.

कांग्रेस पार्टी से जुड़े कर्ण सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी के अपने विचार और बयान हो सकते हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं, क्योंकि अनिश्चितता का माहौल अभी भी बना हुआ था. सवाल उठ रहे थे कि यह कानूनी है या फिर नहीं. साथ ही इसे लेकर मनोवैज्ञानिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से कई चीजें रुकी हुई थीं. अब मौजूदा फैसले के साथ ही इस विवाद का समापन हो जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि राज्य में ऐसे वर्ग हैं जो इस फैसले से खुश नहीं होंगे. उन्हें ईमानदारी से मेरी सलाह है कि वे वास्तविकता को स्वीकार करें और आगे बढ़ें. ऐसे लोगों को अपनी ऊर्जा उन चुनावों पर लगानी चाहिए जो अब होने वाले हैं. अब आप अनुच्छेद 370 को वापस लागू नहीं करवा सकते हैं. ऐसा कोई मंत्र नहीं है जिससे आप 370 को वापस ला सकें. इसलिए आपको इसे स्वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ने की जरूरत है.

कर्ण सिंह से पूछा गया कि 2019 के बाद से यहां क्या बदला है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि काफी हद तक बदलाव हुए हैं. अब कोई फतवे जारी नहीं होते. हर महीने बंद नहीं बुलाया जाता और पथराव रुक गया है. इस तरह कई चीजें बदल गई हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर आतंकवादी हमले हुए हैं, होते रहेंगे… मगर वे भी समाप्त हो सकते हैं.