बीजापुर/रायपुर. स्व. महेंद्र कर्मा के परिवार में टिकट को लेकर फूट पड़ता दिख रहा है. विधायक देवती कर्मा और स्व. महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने दंतेवाड़ा कांग्रेस की टिकट के लिए ब्लॉक कांग्रेस में आवेदन जमा करा दिया है.  इसके बाद वो घर से दूसरी जगह चले गए हैं. हालांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इससे परिजन खुश और सहमत नहीं हैं.  इससे पहले महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे दीपक कर्मा लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उस चुनाव में उनकी हार हुई थी. 

इस बारे में छविंद्र कर्मा से जब हमारी टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा से वे घर के लोगों को अवगत करा चुके हैं.  उन्होंने कहा कि अभी वे शहर से बाहर हैं. जब आएंगे तो परिजनों से एक बार फिर बात करेंगे. उन्होंने बगावत की बात से इंकार किया. हांलाकि जब हमने पूछा कि क्या वे अपनी मां द्वारा दावेदारी करने की स्थिति में अपना नाम वापिस लेंगे तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वे अपने परिवार के साथ चर्चा करेंगे.

दूसरी तरफ जब इस मसले पर हमने विधायक देवती कर्मा से बात की उन्होने अपनी व्यस्तता बताते हुए बाद में बात करने को कहा. इधर परिवार के अन्य सूत्र बताते हैं कि परिवार ने पहले ही तय कर रखा है कि महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ही दंतेवाड़ा से चुनाव लड़ेंगीं. परिवार उन्हीं को लड़ायेगा. पारिवारिक सूत्र ने बताया कि देवती कर्मा जल्द ही अपना आवेदन जमा करेंगी. संभवत: वे सोमवार को अपना आवेदन जमा करेंगी.

छविंद्र कर्मा के चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर चर्चा कांग्रेस नेताओं के बीच पहले से रही है.  कांग्रेस नेता दंतेवाड़ा सीट से छविंद्र को मनाना बड़ी चुनौती बता रहे थे. हालांकि अभी विधायक देवती कर्मा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वे छविंद्र की इच्छा को देखते हुए अपने पैर खीचेंगी या वे खुद टिकट के लिए आवेदन देंगी.