
बेंगलुरु। भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly Election) के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. 13 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. 10 मई को मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जाएगी. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 21 अप्रैल को नामांकनों की जांच होगी, 24 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. पूरी प्रक्रिया 15 मई तक पूरी की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कर्नाटक में 5 करोड़ 22 लाख मतदाता हैं, जिनमें 2.62 करोड़ पुरुष और 2.5 करोड़ महिलाएं मतदाता हैं. 12.15 लाख वोटर्स 80 से ज्यादा उम्र के और 16,976 वोटर ऐसे हैं जो 100 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले हैं.
बता दें कि इस समय कर्नाटक में भाजपा के पास विधानसभा की 119, कांग्रेस के पास 75 और जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. आगामी चुनाव में एक ओर जहां भाजपा सत्ता में बने रहने की कोशिश में है. वहीं, कांग्रेस बड़ी चुनौती पेश कर रही है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जेडीएस की मौजूदगी दक्षिण भारतीय राज्य के सियासी मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है.

कांग्रेस ने चुनाव की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 69 में से 60 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. खास बात है कि कर्नाटक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृहराज्य भी है. दिल्ली और पंजाब के बाद कर्नाटक में एंट्री की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी ने भी 80 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
नवीनतम खबरें –
- राजस्व बढ़ाने पर निकायों को 5 करोड तक का सरकारी इनाम: बजट में 29 करोड़ से अधिक का किया प्रावधान
- Rajasthan News: कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं सपना पूरा नहीं कर पाया’
- Bihar News: सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, इलाज के बाद फेंकने की आशंका
- Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में बढ़ी हलचल; कांग्रेस के कोल्ड वॉर की रार के बीच किरोड़ी और वसुंधरा की एंट्री
- विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने की हमले की कोशिश, गाड़ी घेर किया तिरंगे का अपमान
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक