बेंगलुरु। भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly Election) के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. 13 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. 10 मई को मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जाएगी. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 21 अप्रैल को नामांकनों की जांच होगी, 24 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. पूरी प्रक्रिया 15 मई तक पूरी की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कर्नाटक में 5 करोड़ 22 लाख मतदाता हैं, जिनमें 2.62 करोड़ पुरुष और 2.5 करोड़ महिलाएं मतदाता हैं. 12.15 लाख वोटर्स 80 से ज्यादा उम्र के और 16,976 वोटर ऐसे हैं जो 100 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले हैं.

बता दें कि इस समय कर्नाटक में भाजपा के पास विधानसभा की 119, कांग्रेस के पास 75 और जेडीएस के पास 28 सीटें हैं. आगामी चुनाव में एक ओर जहां भाजपा सत्ता में बने रहने की कोशिश में है. वहीं, कांग्रेस बड़ी चुनौती पेश कर रही है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जेडीएस की मौजूदगी दक्षिण भारतीय राज्य के सियासी मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है.

कांग्रेस ने चुनाव की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 69 में से 60 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. खास बात है कि कर्नाटक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृहराज्य भी है. दिल्ली और पंजाब के बाद कर्नाटक में एंट्री की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी ने भी 80 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :