बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए बनी कश्मकश दूर हो गई है. पद की दौड़ में सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है. सिद्धारमैया गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच जंग चल रही थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दोनों नेताओं के मेल-मुलाकात के बाद आज दोनों नेताओं ने अलग-अलग राहुल गांधी से मुलाकात की. पहले शिवकुमार ने मुलाकात की, और उसके बाद सिद्धारमैया की बारी थी.

बताया जा रहा है मल्लिकार्जुन खड़गे से मिल रहे समर्थन के साथ ही सिद्धारमैया को राहुल गांधी का भी समर्थन हासिल हो गया है. इसके साथ ही उसके दोबारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं डीके शिवकुमार को मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री बनाने के साथ अहम मंत्रालय देने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें –