बेंगलुरू। कर्नाटक से बड़ी खबर आ रही है। विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौडा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका शव चिकमगलूर के कडुर में रेलवे ट्रैक पर मिला।
धर्मेगौडा पुलिस के मुताबिक उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उन्होंने 15 दिसंबर को हुई घटना का जिक्र किया है, जिसमें उनके साथ धक्कामुक्की हुई थी और उन्हें चेयर से धकेल दिया गया था। यह धक्का मुक्की कांग्रेस के नेताओं द्वारा की गई थी।