दिल्ली। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का दूर दूर तक पता नहीं है लेकिन हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं में इसे लेकर अभी से सिर फुटौव्वल मच गई है।

दरअसल, पूरे देश में लोग अब कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां लगातार वैक्सीन को लेकर रोज नए अपडेट आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर टीके को लेकर बवाल भी जारी है। मुस्लिम संगठन के बाद अब हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने वैक्सीन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन में गाय का खून मिला है इसलिए देश में इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इसे लेकर स्वामी चक्रपाणि ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी लिखकर भेजा है।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में चक्रपाणि ने लिखा है कि जब तक सरकार यह साफ नहीं करेगी कि वैक्सीन किस तरह से बनी है और कहीं यह व्यक्ति धर्म के खिलाफ तो नहीं है, तब तक इस वैक्सीन का देश में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। चक्रपाणि का कहना है कि महामारी खत्म होना चाहिए और जल्द ही वैक्सीनेशन भी शुरू होना चाहिए लेकिन इसके वजह से अपने धर्म को नष्ट नहीं किया जा सकता है। वैसे स्वामी चक्रपाणि ने इसके जरिए एक नए बवाल को जन्म दे दिया है।