नई दिल्ली। 12 मई को कर्नाटक में चुनाव होने हैं और कांग्रेस इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने के मूड में नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां का लगातार दौरा कर रहे हैं. आज कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो दरअसल लोगों के मन की आवाज़ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम चाहे कुछ भी कर ले, चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए थे, उन्हें निभाया है.

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले घोषणा पत्र में किए गए 95 फीसदी वादे कांग्रेस की सरकार ने पूरे किए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की तरह नहीं है, जो छिपाकर काम करती है. राहुल ने कहा कि भाजपा के मेनिफेस्टों को बस 3-4 लोग ही तय करते हैं, जबकि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जनता के मन की बात होती है और उसमें कुछ भी छिपा नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र लोगों का नहीं आरएसएस का घोषणापत्र है.

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम सिर्फ वादों पर वादे करते हैं और उनके वादे सिर्फ हवाई होते हैं, उन्हें वे पूरा नहीं करते. उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले चुनाव में कहा था कि लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे, जबकि उसमें से 1 रुपया भी नहीं आया. राहुल गांधी ने सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया और कहा कि देश में राफेल, नीरव मोदी, जय शाह जैसे मामले सामने आ रहे हैं.