Karnataka MLA-MLC Salary: कर्नाटक में जल्द ही सीएम से लेकर विधायकों तक की सैलरी में इजाफा होने वाला है। इसके लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार जल्द ही विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2025 लाने वाली है। इसके लागू होने के बाद सीएम से लेकर विधायकों तक की सैलरी दोगुनी हो जाएगी। मुख्यमंत्री और मंत्रियों से लेकर विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों की सैलरी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। साथ ही इनके भत्ते में भी भारी इजाफा किया जाएगा।

साहब! पत्नी हमेशा Porn Video देखकर हस्तमैथुन करती है, मुझे तलाक चाहिए… मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़कर 1.5 लाख रुपए प्रति माह और मंत्रियों की सैलरी 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख करना प्रस्तावित है। जबकि विधायकों का वेतन 40 हजार से 80 हजार और विधानसभा अध्यक्ष व विधान परिषद के सभापति का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए किया जाना है।

एलन मस्क के GROK AI से टेंशन में मोदी सरकार! राहुल को बताया ‘देशभक्त’ तो RSS को?

इनके अलावा विधान परिषद के उपसभापति, विधानसभा उपाध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, सत्ता पक्ष और विपक्ष के चीफ व्हिप की सैलरी में भारी बढ़ोतरी की योजना है। वेतन बढ़ाने के साथ ही इन जनप्रतिनिधियों के भोजन, मकान और यात्रा से लेकर तमाम भत्तों की राशि भी बढ़ाई गई है।

आज संसद में होने वाला है कुछ बहुत बड़ा, बीजेपी-कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया 3 लाइन का व्हिप, आखिर मोदी सरकार क्या करने जा रही है?

चेयरमैन और स्पीकर की सैलरी और भत्ते

वेतन: 75,000 रुपए से 1.25 लाख रुपए 
भोजन भत्ता: 4 लाख रुपए से 5 लाख रुपए 
मकान किराया भत्ता: 1.6 लाख रुपए से 2 लाख रुपए 
विविध प्रतिपूर्ति भत्ता (एमआरए): 20,000 रुपए से 25,000 रुपए 
दैनिक भत्ता (राज्य के बाहर): 3,500 रुपए से 5,000 रुपए 
आवास भत्ता: 7,000 रुपए से 10,000 रुपए 

बंगाल के बार में ‘शराब-कबाब’ के साथ अब ‘शबाब’ भी!: ममता बनर्जी सरकार ने पारित किया नया विधेयक

उप चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर की सैलरी और भत्ते
वेतन: 60,000 रुपए से 80,000
भोजन भत्ता: 2.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए

विपक्ष के नेता की सैलरी और भत्ते
वेतन: 60,000 रुपए से 80,000 रुपए
भोजन भत्ता: 2.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए

सरकार के मुख्य सचेतक की सैलरी और भत्ते
वेतन: 50,000 रुपए से 70,000 रुपए
भोजन भत्ता: 2.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए

विपक्ष के मुख्य सचेतक की सैलरी और भत्ते
वेतन: 50,000 रुपए से 70,000 रुपए
भोजन भत्ता: 2.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए

नागपुर हिंसा के बाद आज पहली ‘जुमे की नमाज़’, मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा, हिंसा मामले में अब तक 100 लोग गिरफ्तार

विधायकों और विधान पार्षदों की सैलरी और भत्ते
वेतन: 40,000 रुपए से 80,000 रुपए 
पेंशन: 50,000 रुपए से 75,000 रुपए 
अतिरिक्त पेंशन: 5,000 रुपए से 20,000 रुपए 
अतिरिक्त यात्रा भत्ता (साथी के साथ): 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए 
पूर्व सदस्य चिकित्सा भत्ता: 5,000 रुपए से 20,000 रुपए 
निश्चित चिकित्सा भत्ता: 2,500 रुपए से 10,000 रुपए 
निर्वाचन क्षेत्र यात्रा भत्ता: 60,000 रुपए से 80,000 रुपए 
रेलवे/हवाई किराया (वार्षिक): 2.5 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए 
टेलीफोन शुल्क: 20,000 रुपए से 35,000 रुपए 
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता: 60,000 रुपए से 1.1 लाख रुपए 
डाक शुल्क: 5,000 रुपए से 10,000 रुपए 
निजी सहायक और रूम बॉय का वेतन: 20,000 रुपए से 25,000 रुपए 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m