दिल्ली. कर्नाटक में आए परिणाम की समीक्षा के लिए कुछ देर में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. इधर येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. राज्य के चुनावी नतीजों में 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. लेकिन वो बहुमत से कुछ सीट पीछे रह गई है. जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा किया है. सिद्धरमैया ने दावा किया है कि उनके पास दो अन्य विधायकों का भी समर्थन है.