भिंड। घरेलू हिंसा की कई वारदातें अक्सर देखने में आती हैं लेकिन उनके खिलाफ आवाज उठाना आसान नहीं होता. भिंड में एक मामला सामने आने पर जहां पिता की करतूत पर लोगों में गुस्सा हैं वहीं 10 साल की मासूम की हिम्मत की लोग सराहना कर रहे हैं.

निर्दयी पिता ने बस स्टैंड में सरेआम मासूम की पिटाई कर दी

दरअसल मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र का है. जहां सुंदरपुरा गांव के रहने वाले शख्स की 10 साल की बेटी ने पिता द्वारा मारपीट की शिकायत की है. 10 वर्षीय मासूम का पिता अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. गुरुवार को भी बच्चे अपने पिता के साथ भिंड आई थी. बस स्टैंड पर निर्दयी पिता ने किसी बात पर एक बार फिर सरेआम उसकी पिटाई कर दी. पिता से प्रताडि़त मासूम पिटाई के बाद हिम्मत कर बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड सैनिक शैलेंद्र द्विवेदी के पास जा पहुंची और अपनी आपबीती उसे बताई.

4 महीने पहले उसकी मां की मौत

बच्ची ने अपनी आप बीती में बताया कि 4 महीने पहले उसकी मां की मौत हो गई थी. तब से ही उसका पिता उसे परेशान कर रहा था. उसने बताया के वह स्कूल जाती थी लेकिन उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी है. यहां तक कि उसका पिता अब उसे घर में बंद रखता है. घर से बाहर भी नहीं जाने देता और बात ना मनाने पर हमेशा मारपीट करता है. फिलहाल सैनिक ने पुलिसकर्मी के माध्यम से एफआरबी को सूचित किया. बच्ची की शिकायत पर कागजी कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है. हालांकि इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक आरोपी पिता पर नहीं की गई है.