यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी नगर निगम में कल दूसरे चरण की मतगणना होनी है. उससे पहले ही पुलिस ने कचरा कलेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के पास से 25 लाख रुपए पकड़े हैं. आचार संहिता लगी हुई है. जिसके चलते कोतवाली पुलिस हर चेकप्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही है. कोतवाली पुलिस ने जगन्नाथ चौक के पास पकड़ा है.
दरअसल सागर से कटनी आ रहे एमएसडब्ल्यू के प्रोजेक्ट मैनेजर की कार की तलाशी ली गई, तो उनकी कार में 25 लाख रुपये नगद मिला है. प्रोजेक्ट ने इन पैसों का कोई ब्यौरा नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट मैनेजर पैसों को लेकर कटनी में कर्मचारियों को देने आए थे. लेकिन चेकिंग में पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. आयकर विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे. कटनी के जगन्नाथ चौक में चेकिंग लगी हुई थी, उस दौरान कार में 25 लाख रुपये कोतवाली पुलिस ने जब्त किए हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर पैसों की संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि एमपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जुलाई को मतगणना होगी. दूसरे चरण के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों के लिए सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. जिसमें 5 नगर निगम कटनी, देवास, रतलाम, रीवा और मुरैना शामिल है. इसके अलावा 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में भी मतगणना होगी. बैरसिया, रायसेन, खरगोन, शिवपुरी, टीकमगढ़, बालाघाट, आगर, मालवा के साथ 40 नगर पालिकाओं का भी फैसला होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक