अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद भोपाल में नगर निगम परिषद की जोड़तोड़ शुरू हो गई है. नगर निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और MIC मेंबर के लिए BJP और कांग्रेस मंथन करेगी. राज्यपाल की गजट नोटिफिकेशन और शपथ ग्रहण के बाद ही सीट नाम पर अधिकारिक होंगे. नगर निगम अध्यक्ष और MIC सदस्य चुनने के लिए परिषद का सम्मेलन बुलाया जाएगा. परिषद और निगम अध्यक्ष चुनने के लिए BJP के पास पर्याप्त बहुमत है. वही नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी से चुना जाएगा. निगम अध्यक्ष MIC मेंबर और नेता प्रतिपक्ष तीनों पर महिला का राज हो सकता है.

अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में भी हो सकती है तेज बारिश

कमलनाथ चुनाव नतीजे पर निकायवार करेंगे समीक्षा

चुनाव परिणाम को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निकाय वार समीक्षा करेंगे. उन्होंने निकायवार रिपोर्ट मांगी है. जिला कांग्रेस इकाई और प्रभारियों से एक-एक निकाय का प्रतिवेदन तैयार करने के लिए कहा है. नगरी निकाय चुनाव के परिणाम के आधार पर विधायकों के प्रदर्शन की भी रिपोर्ट तैयार होगी. कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को स्थानीय निकाय के चुनाव को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे. विधायकों को भी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. रिपोर्ट आने के बाद अगले महीने बैठक होगी.

डबल मर्डर से राजधानी में सनसनी: Ex हसबैंड ने की महिला और उसके पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दूसरे चरण के लिए मतगणना कल

एमपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जुलाई को मतगणना होगी. कल ही पार्टियों के चुनावी क़िस्मत का फ़ैसला होगा. दूसरे चरण के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों के लिए सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. जिसमें 5 नगर निगम कटनी, देवास, रतलाम, रीवा और मुरैना शामिल है. इसके अलावा 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में भी मतगणना होगी. बैरसिया, रायसेन, खरगोन, शिवपुरी, टीकमगढ़, बालाघाट, आगर, मालवा के साथ 40 नगर पालिकाओं का भी फैसला होगा.

सीएम करेंगे चाय पर चर्चा

आज चाय पर चर्चा कर सीएम शिवराज जनता का आभार जताएंगे. भोपाल में 12 नम्बर स्थित मल्टी पहुंचकर सीएम शिवराज जनता से रूबरू होंगे. सुबह 9:45 पर रहवासियों के बीच सीएम पहुंचेंगे. ज़िला अध्यक्ष सुमित पचौरी और नवनिर्वाचित महापौर मालती राय मौजूद रहेंगे. चुनाव के पहले भी सीएम शिवराज जनता के साथ चाय पर चर्चा कर चुके है.

मप्र नगरीय निकाय चुनाव - mp urban body elections

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus