अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण परेशान है। दरअसल, गर्मी और चिलचिलाती धूप में लो वोल्टेज (Low Voltage) और ट्रिपिंग (Electrical Tripping) की समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन विद्युत विभाग (Electricity Department) इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले खमतरा सब स्टेशन के दो दर्जन गांव लो वोल्टेज और विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की वजह से विद्युत उपकरण आए दिन खराब हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में कभी भी विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी घरों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
JE ने कही ये बात
विद्युत विभाग में शिकायत करने के बावजूद समस्या का निराकरण न होने से ग्रामीण परेशान है। इस संबंध में जेई वीरेंद्र उईके ने बताया कि गर्मी के मौसम में सिंचाई और विद्युत उपकरणों का उपयोग अधिक होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। विभाग के लगातार प्रयास करने के बाद करीब एक करोड़ की लागत से स्वीकृति मिलने के बाद झिन्ना पिपरिया से खमतरा गांव तक नई लाइन खड़ी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होते ही उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। इसके पूर्व कटनी शहर से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हो रही थी। जिसमें तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पड़ती है। लाइन में फाल्ट और खराबी आने के कारण भी सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक