यश खरे, कटनी। जिले में लगातार पुलिस प्रशासन अपराधों की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक कर रहा है. यहां तक की कलेक्टर भी अपराधों की रोकथाम के लिए समय-समय पर क्राइम की बैठक भी ले रहे हैं, लेकिन जिस तरह से प्रतिदिन लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, उससे यही लगता है कि पुलिस का खौफ अब आरोपियों में नहीं है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से आया है, जहां बरही रोड से दिनदहाड़े एक खड़ी कार का कांच तोड़कर अज्ञात आरोपी नगदी और जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

धरती उगल रही चमकीले पत्थर! सुबह से पत्थर खोजने में जुट जाते हैं ग्रामीण, कम दाम में खरीद कर अज्ञात खरीददार काट रहे चांदी, प्रशासन बेखबर 

दरअसल कैमोर के रहने वाले सुधीर तिवारी खरीददारी करने कटनी आए थे. बरही रोड पर कार खड़ी कर सामान लेने एक दुकान में चले गए. वहीं करीब 10 मिनट बाद वापस लौटने पर कार का शीशा टूटा मिला और उसमें रखे 50 हजार नकद और सोना चांदी के जेवर से भरे बैग को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था. घटना से हड़बड़ाए पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

CG से चिटफंड का फरार आरोपी MP में गिरफ्तार: भोले-भाले लोगों से की थी 20 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 हजार का था इनामी 

इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus