यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कटनी जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की रिपोर्ट एक्स-रे फिल्म की जगह ए-4 पेपर में दी जा रही है। जिससे मरीज और परिजन हैरान हैं। वहीं जिम्मेदार इसे नवाचार बता रहे हैं।

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने का दावा कर रहा है, तो वहीं मध्य प्रदेश के कटनी जिला अस्पताल में अजब-गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। यहां एक्स-रे कराने पहुंच रहे लोगों को एक्स-रे फिल्म की जगह ए-4 साइज के कागज में एक्स-रे रिपोर्ट प्रिंट कर दी जा रही है।

जयारोग्य अस्पताल में लापरवाही: 6 घंटे तक सर्जरी विभाग की गैलरी में तड़पता रहा मरीज, VIDEO वायरल होने के बाद DM ने लिया संज्ञान, तब मिला इलाज

वहीं इस मामले में सीएमएचओ प्रदीप मौर्या का कहना है कि हमारे यहां डिजिटल मशीन में एक्स-रे किया जा रहा है। जिसमें A4 साइज पेपेर में प्रिंट आउट निकालकर रिपोर्ट देते हैं। पेपर की क्वालिटी अच्छी होती है। डॉक्टर उसे समझ जाते हैं। उनका कहना है कि जिला अस्पताल में फिल्म की कमी को देखते हुए यह एक नवाचार है।

आप ऐसी गलती न करें: रेलवे ट्रैक पर ‘पापा की परियों’ ने ली सेल्फी, VIDEO वायरल होने के बाद DRM ने दिए ये निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus