रायपुर. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ कांग्रेस मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के गढ़ में कांग्रेस हुंकार भरेगी. ओबीसी वोटरों को साधने के लिए सीडीकांड के बाद सभी बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पार्टी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, करुणा शुक्ला एक साथ मंच साझा करेंगे.

यहां पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन होगा. कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए खूब ज़ोर आज़माइश की है. लिहाज़ा इन सम्मेलनों में उनका असर भी दिखेगा. कांग्रेस इस सम्मेलन में बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी. आचार संहिता लगने के बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के ज़रिए पार्टी सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से भी लोगों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने का प्रयास करेगी.

महासम्मेलन की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू तथा प्रदेश पिछड़ा वर्ग महामंत्री चतुर साहू, महेश चंद्रवंशी नीलंकठ चंद्रवंशी,लालजी चंद्रवंशी भगवान सिंह पटेल, रजपाल साहू, तथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी  ने दी. विधानसभा चुनाव के पूर्व इस आयोजन को कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है,कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी से जुड़े लोगों को जिले भर से बुलाया गया है.