कवर्धा/रायपुर। कवर्धा विवाद मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के साथ 14 नए नाम जोड़ दिया है. एफआईआर में जोड़े गए नए नामों पर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
कवर्धा में 5 अक्टूबर को हुई धार्मिक हिंसा के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 59 लोगों का नाम शामिल किया था, लेकिन अब 14 और नाम जोड़े हैं. इनमें भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें राजनांदगांव-कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : कवर्धा विवाद में आईजी का बड़ा बयान, भाजपा ने बाहर से लोगों को बुलाया, सुनियोजित तरीके से उपद्रव मचाया गया, अस्थिरता की थी प्लानिंग
इनके अलावा पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख नंदलाल चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष ठाकुर समेत वरिष्ठ नेता कैलाश चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, पन्ना चंद्रवंशी, उमंग पांडेय, राहुल चौरसिया, भुनेश्वर चंद्राकर के नाम शामिल हैं. ये तमाम कबीरधाम भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेता हैं.
इसे भी पढ़ें : छग में दो समुदाय में झंडा विवाद: त्योहार में चौक-चौराहों पर झंडा लगाने पर मारपीट, कई लोग लहूलुहान, तनाव की स्थिति, पुलिस बल तैनात
इससे पहले तक मामले में 59 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन पर बलवा समेत कई धाराएं लगाई गई हैं. इन पर धारा 109, 147, 148, 149, 153 क, 188, 295, 332, 353 भादवि के अलावा लोक संपत्ति की क्षति की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Read more : Peace Restored in Chhattisgarh’s Violence-Hit Kawardha Town
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक