रायपुर. कवर्धा में विवाद के बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने 9 बिंदुओ में जवाब मांगा है. ये चिट्ठी आज लिखी गई है. इसमें दंगा भड़काने के मूल कारण, धारा 144 के बाद निकाली गई  रैली समेत अन्य बिंदुओ पर जानकारी मांगी गई है. ये चिट्ठी छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कवर्धा कलेक्टर को लिखी है.

इस विवाद से जुड़ी प्रमुख खबरें जरूर पढ़

  1. बड़ी खबर: कवर्धा पहुंचे अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा से जब SP ने पूछा – क्या गिरफ्तारी देंगे तो दोनों ने कर दिया इनकार…!
  2. कवर्धा विवाद में आईजी का बड़ा बयान, भाजपा ने बाहर से लोगों को बुलाया, सुनियोजित तरीके से उपद्रव मचाया गया, अस्थिरता की थी प्लानिंग
  3. BJP का प्रतिनिधिमंडल आज कवर्धा के दौरे पर, जिला प्रशासन ने मांगा रूटचार्ट, BJP ने नहीं दिया
  4. कवर्धा जिला प्रशासन और एसपी की नाकामी आई सामने… जब धारा-144 लागू थी तो कैसे निकली रैली ?
  5. कवर्धा में बीजेपी नेताओं की रैली के बाद विवाद, कलेक्टर ने लगाया कर्फ्यू

पढ़े पूरी चिट्ठी, जाने किन 9 बिंदुओं में जानकारी मांगी गई है