प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साल के पहले दिन बोड़ला में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हुई थी। वहीं आज पांडातराई थाना क्षेत्र में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि, 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इन मौतों से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना ग्राम मुनमुना के पास हुई, जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना ग्राम प्रतापपुर से सामने आई है, जहां सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मृतकों में शाहनवाज खान (उम्र 20 साल) और सलीम खान (उम्र 25 साल) शामिल हैं।

तीसरी घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के परसवारा में हुई, जहां सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इन मामलों में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H