Kedarnath By-Election Result 2024 : उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज नतीजे का दिन है. मतगणना जारी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला है. जिसमें आशा नौटियाल निर्णाय बढ़त की ओर बढ़ गई हैं.

दसवें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 18139 वोट मिले हैं. कांग्रेस के मनोज रावत को 14063 वोट, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान को 8790 मिले हैं. वहीं उक्रांद के आशुतोष भंडारी को 1127, पीपीआई (डी) के प्रदीप रोशन को 430, आरपी सिंह को 417 वोट मिले हैं. केदारनाथ सीट पर बीजेपी जश्‍न की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक आशा नौटियाल की जीत पर बीजेपी परेड ग्राउंड से दोपहर तीन बजे रोड शो करने वाली है.

इसे भी पढ़ें : UP By-Election Result 2024: यूपी उपचुनाव में कमल का जादू, साइकिल की निकली हवा, जानें 9 सीटों पर कौन आगे कौन पीछे

57 प्रतिशत हुआ था मतदान

केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी है. वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है केदारनाथ सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां 57 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी.

इन 6 प्रत्याशियों पर दांव?

केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं. वहीं तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.