नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम के सहयोग से पर्यावरण विभाग द्वारा एकल उपयोग (सिंगल यूज़) प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूएनईपी के सहयोग द्वारा आयोजित एकल उपयोग प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के ट्रेनिंग प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पर्यावरण मंत्रालय प्रदूषण के विरुद्ध हर उचित कदम उठा रही है. दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान के तर्ज पर समर एक्शन प्लान को भी विभाग द्वारा शुरू किया गया है, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी है, साथ ही साथ इसके उपयोग को रोकने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक अन्य विकल्पों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, तब तक सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को रोकना संभव नहीं है. इस ट्रेनिंग प्राग्राम में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग और एनजीओ एवं अन्य संबंधित संस्थान जैसे यूनईपी, आईपीसीए, चिंतन के अधिकारी सम्मिलित हुए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 40 गांव के नाम बदलने की आवाज हुई तेज, दिल्ली बीजेपी चीफ ने सीएम को लिखा पत्र

प्रदूषण में एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल की बहुत बड़ी भूमिका

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण में एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल की बहुत बड़ी भूमिका है. एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक के री-कांटे, स्ट्रॉ पॉलिथिन, प्लास्टिक गिलास वगैरह जो फेंक दिए जाने पर फिर से उपयोग में लाए नहीं जा सकते हैं, ऐसे में लोग कई बार इसे खत्म करने के लिए जमीन में दबा या जलाकर इसे नष्ट करने कि कोशिश करते हैं, जो वायु, जल और भूमि प्रदूषण के लिए गंभीर खतरा भी हैं. ऐसे में प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए पर्याप्त जानकारी की जरूरत है, न केवल उनके लिए जो यह कचरा उत्पादित करते हैं, बल्कि उनके लिए भी जो इसे उठाते हैं और इसका प्रबंधन करते हैं. यूएनईपी के सहयोग से संचालित यह ट्रेनिंग कार्यक्रम से इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बेहतर जानकारी उपल्बध होगी, साथ ही इससे संबंधित कानूनी प्रक्रिया अपनाने में असानी होगी.

ये भी पढ़ें: NCB ने दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन की जब्त

दिल्ली सरकार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर स्टार्टअप शुरू करने वाले को देगी सहायता

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर स्टार्टअप शुरु करने वाले को सहायता देगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं को रोकने और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली सरकार ने कई वैकल्पिक मॉडल को अपनाने के लिए रूपरेखा बनाई है, साथ ही सरकार एकल उपयोग प्लास्टिक के वैकल्पिक मॉडल पर काम शुरू करने वालों को सहायता भी मुहैया कराएगी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के तौर पर यूएनईपी से अतुल बगई, डॉ लॉरेंस मिला आई कैनल्स, डॉ सुमित शर्मा और डॉ दिव्या दत्ता, आई फॉरेस्ट से चंद्र भूषण, लेडी इरविन कॉलेज से प्रोफेसर अर्चना कुमार, टोमरा से अनूपा मट्टू, हसिरुदाला की संस्थापक नलिनी शेखर और आरटीआई से गौरव भटिआनी जैसे विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने इन विषयों पर अपनी एक्सपर्ट राय रखी. विशेषज्ञों के सुझावों पर पर्यावरण विभाग अपनी आगे की कार्ययोजना बनाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने भलस्वा लैंडफिल में आग के लिए नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का लगाया जुर्माना