नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के रेस कोर्स क्लब में रह रहे शहीद राजेश कुमार के परिवार से मिलकर भावुक हो गए. शहीद राजेश कुमार भारतीय वायु सेना में तैनात थे और 3 जून 2019 को अरूणाचल प्रदेश में ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे. इस दौरान शोक संतप्त परिवार के सदस्य अपने बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकर अपने आंसू रोक नहीं सके. सीएम केजरीवाल ने परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा.

सिद्धू ने CM चन्नी के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, कहा- ‘कांग्रेस की लुटिया डुबो देगा’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजेश कुमार भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे और देश की सेवा करते हुए एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे. आज उनके परिवार से मिला और एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा. शहीद राजेश कुमार के जान की कीमत तो हम नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इससे उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी. हमने राजेश कुमार की एक बहन को पहले ही सिविल डिफेंस में शामिल कर लिया है, दूसरी बहन को भी उसमें नौकरी देंगे और भविष्य में भी उनके परिवार का ख्याल रखेंगे.

Himachal by-elections : सिद्धू, पंजाब CM चन्नी और कन्हैया होंगे हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देखें बाकी नाम

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजेश कुमार दो साल पहले अरूणाचल प्रदेश में तैनात थे और वहां ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी (एयर मेंटेनेंस) के दौरान उनका एयर क्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से वह शहीद हो गए थे. जैसा कि फौज में तैनात दिल्ली के जो भी लोग शहीद होते हैं, उन लोगों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है. आज मैं शहीद राजेश कुमार के माता-पिता और पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों से मिला और परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा है. राजेश कुमार के जान की कीमत तो हम नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इससे इनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी.
भारतीय वायुसेना में कुक के पद पर तैना थे राजेश कुमार
राजेश कुमार का जन्म पिता शिव राम और माता राज कली से 28 दिसंबर 1990 को हुआ था और उनका परिवार दिल्ली के लायंस रोड इलाके में रहता है. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई नई दिल्ली के कुशाक रोड स्थित लायंस विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल से हुई. उन्होंने नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं की पढ़ाई पूरी की.

Exclusive: RPF आईजी और आरक्षक के बीच अश्लील बातचीत… ऑडियो वायरल

राजेश कुमार को 5 फरवरी 2015 को भारतीय वायुसेना में गैर-लड़ाकू (कर्मचारी) ‘कुक’ के पद पर नियुक्त किया गया था. नियुक्ति के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए कर्नाटक के बेलगांव भेजा गया. उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के उत्तरली में हुई थी. 29 वर्ष की कम आयु में 03 जून 2019 को वह असामयिक शहीद हो गए, उस समय वे असम के जोरहाट में तैनात थे और अरुणाचल प्रदेश में एलजी-40 मेनचुका के लिए एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी (एयर मेंटेनेंस) पर थे. वह जिस एयर क्राफ्ट में थे, वह अरुणाचल प्रदेश की घाटी में ऊंवाई वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
शहीद राजेश कुमार के पिता हैं सुरक्षा गार्ड
शहीद राजेश कुमार के पिता शिव राम चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, जबकि माता राज कली हाउस वाइफ हैं. शिव राम के और दो बेटे राम संतोष (38 वर्ष) और आठवीं पास राजिंदर (26 वर्ष) हैं. दोनों ही रेसकोर्स क्लब में नौकरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण दोनों ही करीब दो साल से बेरोजगार हैं और वर्तमान में जब भी उन्हें कोई काम मिलता है, तो वे दैनिक वेतन भोगी के रूप में करते हैं. इसके अलावा, स्वर्गीय राजेश कुमार की दो बहनें भी हैं, जिसमें से 23 वर्षीया लक्ष्मी 10वीं कक्षा पास हैं और वर्तमान में बेरोजगार हैं, जबकि दूसरी बहन 22 वर्षीया मीनू 12वीं पास हैं और वर्तमान में दिल्ली सिविल डिफेंस में सीडीवी के रूप में कार्यरत हैं.

NCB Officer Detained For Abusing Woman In Train

शहीद राजेश कुमार का विवाह 30 अक्टूबर 2018 को प्रीति के साथ हुआ था और उनके निधन के बाद प्रीति अपने माता-पिता के साथ अंसारी नगर, नई दिल्ली में रह रही हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर 2019 को एक बेटे को जन्म दिया था. उनकी पत्नी प्रीति 12वीं पास हैं.