नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 में कुछ बदलाव करना चाहती है. इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आवास, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और पार्किंग के मुद्दों के संबंध में मुख्य रूप से सुझाव रखे गए.

बैठक में मास्टर प्लान-2041 को लेकर सभी हितधारकों से प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की समीक्षा भी की गई. बैठक में दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव के अलावा लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली परिवहन निगम, बिजली, उद्योग और परिवहन समेत अन्य सभी विभागों के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार लागू करेगी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना…

बैठक में सार्वजनिक पार्कों में बहु-स्तरीय पार्किंग के निर्माण की अनुमति देने, एफएआर रीजेनरेशन स्कीम (पुनर्जनन योजना) को लागू करने, दिल्ली जल बोर्ड की उपयोगी भूमि के मोनेटाइजिंग और किफायती आवास बढ़ाने जैसे कुछ सुझाव प्रस्तावित किए गए. इसके अलावा प्रस्तावित मास्टर प्लान में सरकार की ओर से एक अतिरिक्त प्रस्ताव को शामिल किया गया कि वृहद स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करने के लिए सभी प्रकार की भूमि उपयोग श्रेणियों में खेल गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : भूकंप से दहले राजस्थान समेत ये तीन राज्य, लोग घरों से निकले बाहर