नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को ही रही अपनी आलोचना से नाराज़ दिखते हैं. कम से कम शुक्रवार को एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में ऐसा ही नज़र आया. केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में कहा कि अगर उन्हें गाली देने से दिल्ली  का प्रदूषण कम हो जाए तो सभी दिल्ली के 2 करोड़ लोग सुबह उठकर उन्हें गाली दें.

केजरीवाल ने ये भी कहा कि 28 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर के बीच पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण दिल्ली में जहरीली हवाओं का धुंध आ जाता है. दिल्ली का प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह पंजाब-हरियाणा के किसानों द्वारा जलाए जा रहे पराली से ही है. इसका समाधान उन दोनों राज्यों से ही निकलेगा न कि दिल्ली से.

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के दौरान उन्होंने 12 किस्म की मशीनें दिखाई, जिससे इस समस्या का निजात पाया जा सकता है. यह मशीन लगभग ढेड़ लाख रुपए की है और इसमें 40 प्रतिशत की सब्सिडी है. यदि यह सब्सिडी 40 से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दी जाए और इसे किसानों में बांट दिया जाए तो इस समस्या का हल आसानी से पाया जा सकता है.