मुंबई। शुक्रवार को एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज के टूट जाने से 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. लेकिन इस मामले में केईएम अस्पताल प्रशासन का असंदेवनशील रवैया सामने आया है.

लाशों के माथे पर नंबर

दरअसल केईएम अस्पताल प्रशासन ने एलफिन्सटन रोड स्टेशन हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के लिए बोर्ड पर एक फोटो लगवाया था. इस फोटो में शव दिखाए गए थे और इन शवों की शिनाख्त के लिए उनके माथे पर नंबर चिपकाए थे. जैसे ही इस फोटो को लोगों ने देखा, वे भड़क गए. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर की पिटाई की

इधर इस बात से नाराज शिवसेना के 2 कार्यकर्ताओं ने केईएम अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट की और डॉक्टर के माथे पर भी नंबर लिखने की कोशिश की. जिसके बाद डॉक्टर ने थाने में शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक, केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ हरि पाठक की पिटाई की गई है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी के पास से शिवसेना का सदस्यता पहचान पत्र मिला है.

बता दें कि तस्वीर को लेकर मचे बवाल पर केईएम अस्पताल ने कहा था कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अस्पताल ने बोर्ड पर मृतकों की तस्वीरें लगाई थीं.