रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में उपचुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. महज 10 दिन बाद सीट के लिए मतदान है. ऐसे में नेताओं का खैरागढ़ में जमावड़ा लगा हुआ है. नेता लुभावने वादे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव के पहले बड़ा दावा किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि Save the date. 16 अप्रैल को कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनेगा. इस ट्वीट ने खलबली मचा दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 33वें जिले की रूप रेखा तैयार कर ली गई है. खैरागढ़ को राज्य का 33वां जिला बनाया जा सकता है. हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि खैरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में जीत मिलेगी तो 24 घंटे के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाएंगे.

इसके पहले मुख्यमंत्री ने जन घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया कहा था कि हम 2023 के हिसाब की तैयारी से चल रहे हैं.

2023 के विधानसभा के हिसाब से इसे सेमीफाइनल कहा जाना गलत नहीं होगा. वहीं पीएल पुनिया ने यह भी कहा था कि भाजपा बाहर से प्रचार प्रसार के लिए नेता बुला रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कह रही है.