इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जेल में बंद बुरहानपुर के एक कैदी तक फिल्मी स्टाइल में चप्पल काटकर उसमें मोबाइल रखकर कैदी तक पहुंचाने का प्रयास महिला प्रहरी की सजगता से नाकाम हो गया. बंदी से मुलाकात करने आया उसका साथी जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मोबाइल फोन अंदर पहुंचाना चाहता था. मोबाइल जब्त कर मुलाकाती का पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

खंडवा जिला जेल में मुलाकात करने वालों की भीड़ के दौरान बंदी से मिलने उसके रिश्तेदार, दोस्त और स्वजन आए थे. मुलाकात करने के साथ ही उसके लिए कपड़े, खाने का सामान और चप्पल लाए थे. मुलाकात खत्म होने के बाद लोगों द्वारा अपने बंदियों को दिए गए सामान की चेकिंग की गई. जेल में बंदियों तक सामान जाने से पहले मुख्य गेट पर ही एक-एक कर सभी थैलियों को खोलकर देखा गया. महिला प्रहरी शिवांगी चौरे थैलियों में रखे सामान की जांच कर रही थी.

MP में इन पार्टियों को लगा झटका: सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के सामने 3 विधायक बीजेपी में शामिल, जानिए ज्वाइन के बाद क्या बोले ?

इस दौरान उन्होंने सजायाफ्ता कैदी चेतन पुत्र सीताराम के नाम की पर्ची वाली थैली देखी. थैली में कपड़े और अन्य सामान के साथ एक जोड़ी चप्पल थी. शिवांगी ने चप्पल को उठाकर देखा तो एक भारी और दूसरी हलकी थी. शंका होने पर जब ध्यान से भारी वाली चप्पल को देखा तो उसका पिछला भाग कटा हुआ था. उसे काटकर वापस चिपकाया गया था. जब उसने यह कटे हुए भाग को खोलकर देखा तो उसके अंदर मोबाइल फोन रखा हुआ मिला. यह देख महिला प्रहरी और वहां मौजूद अन्य स्टाफ की आंखें खुली की खुली रह गई. चप्पल में मोबाइल फोन मिलना किसी फिल्म के दृश्य से कम नहीं था. महिला प्रहरी शिवांगी ने मोबाइल फोन की सूचना जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी और जेलर ललित दीक्षित को दी.

https://youtu.be/JwFmsdcJ4nU

Breaking: पटवारी के आलीशान मकान में ईओडब्ल्यू का छापा, इधर इंदौर में भी नगर निगम के दरोगा के घर EOW ने दी दबिश

जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि चप्पल में मोबाइल फोन ले जाने का प्रयास किया गया. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल फोन सजायाफ्ता कैदी चेतन के लिए भेजा गया था. चेतन यहां एक साल से बंद है. दुष्कर्म के मामले में सजा हुई है. उस तक मोबाइल फोन पहुंचाने का प्रयास करने वाले का पता लगाया जा रहा है. जेल के बाहर लगे कैमरों के फुटेज देख रहे है. जिसने भी ये हरकत की है उसकी की पहचान कर उसके खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus