इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के देखते हुए खंडवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जश्न फीका रहेगा. कोरोना की नई गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू के तहत 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चौक चौराहों पर पुलिस का सख्त चेकिंग अभियान रहेगा. यह अभियान 1 दिन पहले से ही पुलिस ने शुरू कर दिया है. बिना मास्क, 3 सीटर बाइक और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. खंडवा एसपी विवेक सिंह ने तमाम थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. खंडवा कलेक्टर ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि जिनके दोनों वैक्सीन कंप्लीट है, उन्हें प्रवेश दें.

मप्र में नए साल के जश्न में हाउसफुल: 6 टाइगर रिजर्व में पहुंचे 8 हजार से अधिक पर्यटक, कहीं उत्साह न पड़ जाए भारी 

पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. ऐसे में खंडवा पुलिस भी नाइट कर्फ्यू का सख़्ती से पालन करवाया जा रहा है. 31 दिसंबर यानी आज देर तक रात नए साल का जश्न मनाना भारी पड़ सकता है. खासकर शराब के शौकीन लोगों को देर रात तक घूमना भारी पड़ सकता है, क्योंकि खंडवा पुलिस ने आज रात की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस जवान शहर के चप्पे चप्पे पर शराब जांचने वाली मशीन लेकर तैनात रहेंगे. ऐसे में 31 दिसंबर की रात हवालात में भी गुजर सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि लोग 11 बजे बाद अपने घरों में नया साल सेलिब्रेट करें.

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने साफ कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. सभी होटल और गार्डन संचालकों को निर्देश दे दिए हैं कि वह अपने यहां उन्हीं लोगों को प्रवेश दे, जिनका दोनों टीकाकरण हो चुका है. धारा 144 और नाइट कर्फ्यू शहर में लागू है. जिसका सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीएम सहित जिला प्रशासन की टीम चौक चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगी.

MP में नए साल में 23 हजार सरकारी पदों पर भर्ती: 27% ओबीसी आरक्षण के साथ शुरू होगी भर्ती परीक्षा, 50 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं रजिस्टर्ड 

शहर के चौक चौराहों पर न्यू ईयर के एक दिन पहले ही पुलिस ने अपना चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि नाइट कर्फ्यू लागू है, जिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा. लोग जश्न मनाने देर रात तक बाहर न घूमे. सुरक्षा के लिहाज़ से शहर में लगातार पुलिस टीमें गश्त करेगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus