खरगोन,उमरिया,पन्ना। खरगोन के मण्डलेश्वर शहर में नर्मदा तट पर नहाते समय एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. यहां करीब 8 फीट लंबा अजगर नर्मदा में तैरता नजर आया. अजगर को पानी में देख वहां मौजूद लोग डर गए. लोगों की चीख निकल गई. स्नान कर रहे लोगों के बीच अचानक तैरता अजगर पहुंच गया. इसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गई. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

https://youtu.be/ovZyZ5qRYY8

स्थानीय केवट और रेस्क्यू टीम ने जब यह वायरल वीडियो देखा, तो वह तुरंत घाट पर पहुंच गए. इसके बाद स्थानीय केवट युवकों और थैंक्यू नेचर की टीम ने अजगर को पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गनीमत रही कि नदी में अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्मदा नदी में अजगर तैरते मिलने की यह पहली घटना है. लोगों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव और बढ़ती गर्मी के चलते ऐसा हुआ है. निमाड़ में इन दिनों तेज गर्मी है. पारा 44 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे में जमीन के अंदर रहने वाले जीव-जंतु उमस के चलते बाहर आ रहे हैं. यह जीव-जंतु गर्मी से राहत पाने के लिए नदियों और जलाशयों का रुख कर रहे हैं.

बाघिन तारा के 4 सब एडल्ट्स कब्स के साथ दिखा छोटा भीम

संजय विश्वकर्मा,उमरिया। बांधवगढ़ के खितौली कोर ज़ोन में छोटा भीम को बाघिन तारा के 4 सब एडल्ट्स कब्स के साथ देख वन्यजीव प्रेमी आश्चर्य चकित हो गए. वैसे तो कोई भी टाईगर अपनी टेरिटरी में किसी अन्य टाईगर या टाईगर कब्स को देखते ही खत्म कर देने के लिए फाइट पर उतारू हो जाते हैं, लेकिन बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर जोन में बाघ छोटा भीम बाघिन तारा के चार सब एडल्ट्स कब्स के साथ वाटर होल में आराम करते हुए नजर आया.

दरअसल बाघ छोटा भीम को ऐसा लगता है कि ये चारों कब्स उसी की संतान हैं, लेकिन वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ऐसा बताते हैं कि बाघ छोटा भीम और बाघिन तारा के बीच फाल्स मेटिंग हुई थी, तभी से छोटा भीम को लगता है ये उसकी संतान हैं. एक साथ 05-05 टाईगर को देख पर्यटक रोमाँचित हो उठे.

वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

नीलम राज शर्मा,पन्ना। पन्ना जिले में तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. तेंदुए की उम्र करीब 2 वर्ष है. अवैध रेत से भरी गाड़ियां बेतहाशा स्पीड से भागती है. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है. अजयगढ़ क्षेत्र के धरमपुर रेंज अंतर्गत आने वाले किशनपुर गांव की घटना बताई जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus