हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचे हैं, जहां महेश्वर कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ (Maheshwar’s Congress MLA Vijayalakshmi Sadhau) के नेतृत्व में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज और महेश्वर जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन चलते पुलिस ने महेश्वर विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

दरअसल खरगोन में लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल का महेश्वर क्षेत्र में विरोध देखने को मिला. महेश्वर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ अपने समर्थकों और स्थानीय जनता के साथ सड़क किनारे महेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

डॉ अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने नेहरू पर साधा निशानाः बोले- नेहरू ने लोकसभा में जाने नहीं दिया, अंबेडकर ने किया था धारा 370 का विरोध, दावा किया- MP और राजस्थान में BJP की सरकार बनेगी

इसी दौरान विधायक विजयलक्ष्मी साधौ को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई है. हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी है. विधायक को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस से झूमा झटकी भी हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus