हेमंत शर्मा,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई हिंसा अब शांत हो गई है, लेकिन कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से परेशान मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया. आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया. पुलिस वाले हाय हाय, पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस वाले चोर हैं के नारे लगाए गए.

खरगोन दंगा: मुख्य आरोपियों में से 3 गिरफ्तार, CM शिवराज ने पीड़ित शिवम के परिवार से की बात, बहन की शादी की व्यवस्था करने प्रशासन को दिए निर्देश

खरगोन हिंसा के बाद घटना में लिप्त लोगों की धड़पकड़ जारी है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि बेगुनाह लोगों को रात के अंधेरे में पकड़कर ले जाया जा रहा है. जेल में मारपीट की जा रही है. जिसका विरोध दर्ज कराने के लिये उन्होंने मोर्चा खोला है.

अब क्या OBC आरक्षण के बगैर होंगे पंचायत-निकाय चुनाव ? 15 दिन में तारीखों की होगी घोषणा, निर्वाचन आयुक्त बोले- SC के आदेश पर विचार नहीं पालन किया जाता है

मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया. फिर आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया. पुलिस वाले हाय हाय, पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस वाले चोर हैं के नारे लगाए गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में किया. जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

https://youtu.be/dQQGQcbVKPQ

VIDEO- कैलाश विजयवर्गीय को आया गुस्सा: मंच से बोले- लोगों को मेरी राजनीतिक हाइट का अंदाजा नहीं है, जानिए उन्हें ऐसा क्यों कहना पड़ा ?

इसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. महिलाओं ने स्थिति से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक निरज चौरासिया को अवगत कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में ज्ञापन लिया गया है. एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जाएगी. इसमें और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रामनवमी पर हुए खरगोन दंगे 28 दिन बाद पुलिस ने 3 फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दंगे के फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित है. दो आरोपी अफजल और इकबाल को जेल भेजा है. केफ से पुलिस पूछताछ कर रही है. खरगोन दंगों में अब तक 72 प्रकरण में 182 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus