हेमंत शर्मा,इंदौर। अक्सर हास्य व्यंग करने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गुस्से वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो महू का है, जहां कैलाश विजयवर्गीय अपने खास मित्र दीपक जाजू की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ पहुंचे थे. विजयवर्गीय ने दीपक जाजू की स्मृति में कार्यक्रम भव्य हो इसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक जीतू जिराती को दी थी. महू में आयोजन ओर कार्यक्रम के बहाने जीतू जिराती की एंट्री बस यही बात कुछ लोगों को गले नहीं उतरी और जीतू जिराती को महू में देख लोग ये कयास लगाने लगे थे कि कैलाश विजयवर्गीय 2023 में जीतू को महू से चुनाव लड़वाने वाले है.

BIG BREAKING: एमपी पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बिना OBC आरक्षण के इतने दिनों के भीतर इलेक्शन कराने के दिए आदेश, CM शिवराज बोले- रिव्यू पिटिशन लगाएगी सरकार

ये चर्चा बढ़ते-बढ़ते भोपाल तक जा पहुंची थी, जो कैलाश को भी सुनने को मिली. बस यही वजह रही कि अपने प्रिय मित्र की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजनीति होते देख कैलाश विजयवर्गीय को गुस्सा आ गया. मंच पर माइक हाथ में आते ही कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चाओं का बाजार गर्म करने वाले के साथ सवाल पूछने वाले पत्रकारों को आड़े हाथों लिया.

कैलाश विजयवर्गीय बोले कि ये जो चर्चा कर रहे हैं कि मैं जीतू को महू में प्रमोट कर रहा हूँ. उन्हें मेरी राजनीतिक हाइट की कल्पना नहीं है. अब मेरा लेबल वो नहीं है, जो वो समझ रहे हैं. मुझे महू जैसी छोटी जगह पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है. कैलाश की नाराजगी के बीच ही आयोजन में उनकी पत्नी की एंट्री हो गई और कैलाश विजयवर्गीय थोड़े शांत हो गए.

Breaking: आतंकी हमलों को देखते हुए एनआईए की भोपाल में खुली शाखा, अधिकारी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति शुरू, इधर MP सरकार के बेड़े में शामिल होंगे हाईटेक विमान

आखिरी में कैलाश विजयवर्गीय ने दिल और दिमाग को खूटी पर टांगने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह की बातों से मैं बहुत दुःखी हूँ. आप दिल और दिमाग से सोचो और अपने चश्मे के नंबर भी बदलो. अंत में कैलाश विजयवर्गीय ने एक के बाद एक कई दर्दभरे और दोस्ती वाले गीत अपने प्रिय स्वर्गीय मित्र दीपक जाजू की स्मृति में गाए. उन्होंने अपनी टीम को ये जिम्मेदारी भी दी कि दीपक जाजू की याद में ये कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus