नई दिल्ली। बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आज इस्तीफा मांग लिया जाएगा. वो कभी भी हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी को देखते हुए केंद्र नाराज़ है. पार्टी सुप्रीमो अमित शाह की अगुवाई में हरियाणा की हिंसा को लेकर बैठक हुई. जिसमें हरियाणा के हालात पर चर्चा हुई और चौतरफा विरोध को देखते हुए खट्टर से इस्तीफा मांगने का फैसला किया गया. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले इसे लेकर अपना ग्रीन सिग्नल दे चुके हैं.

गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा की हाईकोर्ट ने राम रहीम को सज़ा देने के बाद हिंसा होने के मामले में ये कहा है कि सियासी फायदे के लिए खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने हिंसा होने दी. हालात को काबू में करने में असफल रहने से केंद्र सरकार बेहद नाराज़ है.

गौरतलब है कि डेरा समर्थकों द्वारा फैलाई गई हिंसा को लेकर खट्टर सरकार चौतरफा आलोचनाओं से घिरी है. खट्टर के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी भी लगातार दबाव में है.