नई दिल्ली. बिकरू कांड के आरोपी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. खुशी दुबे को जमानत मिलने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय की करारी हार हुई है. वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भी इसे न्याय की जीत बताई है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘खुशी दुबे की जमानत भाजपा के अन्याय और नारी उत्पीड़न के दुष्प्रयासों की करारी हार है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे आखिरी समय में जीत न्याय की ही होती है अहंकार की नहीं.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कानपुर की खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. भाजपा सरकार द्वारा अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए उसे जेल में डालना और महीनों तक प्रताड़ित करना अन्याय की पराकाष्ठा है. कोर्ट के इस फैसले से न्याय की जीत हुई है.’
इसे भी पढ़ें – बिकरू कांड मामला: खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पुलिस थाने में लगानी होगी हाजिरी
बता दें कि खुशी दुबे पिछले दो साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद थी. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुशी दुबे को जमानत दे दी है. पुलिस ने बिकरू कांड में खुशी दुबे को भी आरोपी बनाया था. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने जमानत देने का विरोध किया. जमानत देने के साथ कोर्ट ने खुशी दुबे को हर सप्ताह पुलिस थाने में हाजिरी लगाने की शर्तो के साथ जमानत दे दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक