दिल्ली। कानपुर के सबसे चर्चित बिकरू कांड के आरोपी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. खुशी दुबे 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद थी. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने खुशी दुबे को जमानत दे दी है. बिकरू कांड में खुशी भी आरोपी बनाई गई थी. पुलिस ने उन्हें जुलाई 2020 में गिरफ्तार की थी.

इसे भी पढ़ें- VHP नेता चंपत राय ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया प्रशंसनीय, कहा- हमने कभी विरोध नहीं किया

दरअसल, बिकरू कांड में आरोपियों की मदद के आरोप में खुशी दुबे जेल में बंद थी. खुशी दुबे, बिकरू कांड में DSP और SO सहित 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाले कुख्‍यात अपराधी विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्‍नी हैं. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने अमर दुबे को भी एक एनकाउंटर में मार गिराया था. खुशी पर बिकरू कांड के आरोपियों की मदद करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- आज मुबंई दौरे पर जाएंगे CM योगी, GIS को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

मामले में पुलिस ने पहले खुशी दुबे को निर्दोष बताया था लेकिन बाद में जेल भेज दिया था. हालांकि दो साल बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने जमानत देने का विरोध किया, लेकिन जमानत देने के साथ कोर्ट ने ख़ुशी दुबे को हर सप्ताह पुलिस थाने में हाजिरी लगाने की शर्तो के साथ जमानत दे दी है.

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus