अयोध्या। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो चुका है. उनका यात्रा का आज दूसरा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर समर्थकों में खास उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच VHP नेता चंपत राय ने भारत जोड़ो यात्रा को सराहा. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि एक नौजवान ठंड में देश भर में पैदल चल रहा है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा प्रशंसनीय है.

चंपत राय ने कहा कि RSS और PM मोदी ने उनकी यात्रा की आलोचना नहीं की है. मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए. एक 50 साल का नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे. हमने कभी भी इस यात्रा का विरोध और निंदा नहीं की.

बता दें कि इससे पहले श्री राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी यात्रा की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि “मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो.” मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं.’

इसे भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, यूपी सरकार ने HC के फैसले को दी है चुनौती

गौरतलब है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले वर्ष सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए 2,800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. इस महीने यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी.

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus