रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुरू हुए राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग को लेकर खिलाडियों में खासा उत्साह है. यह किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के शानदार पांच हजार दिन पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार को शाम 7 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. वहीँ 10 सितम्बर को इसके समापन सत्र पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे और विजेता खिलाडियों को ट्राफी प्रदान करेंगे. इस राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे. आपको यहाँ बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग में टॉप टेन की सूची में शामिल है.
छत्तीसगढ़ के नेशनल किक बाक्सर और छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग के चीफ कोच अजीत शर्मा बताते हैं कि उनकी बॉक्सिंग की सफ़र 2007 से शुरू हुई. अजीत शर्मा 2016 में रशिया डायमंड वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बॉक्सर अजीत शर्मा देश के लिए गोल्ड मैडल जितना चाहते हैं. वहीँ दूसरी खिलाड़ी प्रतिभा राय पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. बॉक्सर प्रतिभा राय 10 वर्षों से किक बॉक्सिंग कर रही है. वे बतातीं हैं कि उसने स्टेट लेवल से स्टार्ट कर राष्ट्रीय और राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पार्टिसिपेट कर चुकीं हैं. प्रतिभा राय अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए सिल्वर मैडल दिला चुकी हैं. वे आगे कहतीं हैं कि किक बॉक्सिंग लड़कियों के सेल्फ डिफेन्स के लिए अच्छा सफ़र है.
छत्तीसगढ़ की तीसरी किक बॉक्सर रेहाना फ़ातिमा हैं. रेहाना फ़ातिमा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग कर भारत के लिए गोल्ड मैडल दिलाने का सपना देखा करतीं हैं. वे आगे कहतीं हैं कि लड़कियां सोचतीं हैं कि किक बॉक्सिंग करने से चेहरे पर चोट लग जाएगी इसलिए छत्तीसगढ़ की लड़कियां किक बॉक्सिंग नहीं करना चाहती हैं. आज छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग लड़कियों के लिए जागरूकता बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाएगा.