Kidnapping in CG: पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। एंटिक सिक्का के लेन देन में धमतरी के 4 लोगों ने मैनपुर के युवक की जमकर पिटाई की. इसके साथ ही अपहरण (Gariyaband kidnapping news) कर ले जा रहे थे. नवागढ़ चौकी के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया है. वाहन समेत 4 आरोपियों (four accused arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जिले के मैनपुर के अंबेडकर चौक में रहने वाले 38 वर्षीय संदीप रामटेके को एंटीक सिक्का का सौदा कर रुपये लेना महंगा पड़ गया, सिक्का नकली निकला तो धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में रहने वाले 4 खरीदार पिछले 10 दिनों से सिक्के के एवज में दिए गए 1 लाख रुपये की मांग को लेकर तकादा शुरू कर दिया था.

धमतरी में रहने वाले खरीदार आज संदीप रामटेके को रॉयल ढाबा के पास ले गए. जन्हा डंडे लात और मुक्के से उसकी जम कर पिटाई कर दिया. फिर संदीप को स्कॉर्पियो में डाल कर गरियाबंद की ओर ले जा रहे थे.

मैनपुर थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही मैनपुर पुलिस ने नवागढ़ से पहले स्कॉर्पियो को रोक लिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदीप के सर में गम्भीर चोंट आई है. संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. गम्भीरता को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया जा रहा है.

एसडीओपी अनुज गुप्ता ने बताया कि आरोपी गेंदलाल उम्र 62 वर्ष,ऋषि कुमार साहू उम्र 48 वर्ष, शिवनन्दन राजपूत उम्र 40 सभी अर्जुनी थाना जिला धमतरी के अलावा धमतरी सिटी कोतवाली क्षेत्र मे रहने वाला सोमेश यादव 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294,323,506 व अपहरण के धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है।घटना में उपयोग किये गए स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 05,A A 8694 को भी जब्त कर लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus