पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। गुमियापाल से नक्सलियों द्वारा पुलिस जवान के माता-पिता के अपरहण की खबर सामने आई है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. दरअसल, यह घटना बीती रात लगभग 10 बजे की है, जब गुमियापाल से जवान अजय तेलामी के माता और पिता को नक्सली उनके घर से उठा ले गए. उनकी बहन के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया.

बता दें कि अजय तेलामी पूर्व में नक्सलवाद से जुड़ा था, लेकिन उसने करीब साल भर पहले संगठन का साथ छोड़ पुलिस का दामन थाम लिया और कार्य करने लगा. इसी से आक्रोशित होकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

इस पूरे मामले में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली लगातार बुजुर्गों पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्हें मारना-पीटना उनके लिए आम बात हो गई है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस किडनैपिंग में ग्रामीणों की संलिप्ति है. करीब 30-35 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनका नाम गांव-गांव में चस्पा किया जा रहा है. यदि वह खुद से सरेंडर कर देते हैं तो अच्छा है वरना इन पर उचित कार्यवाही की जाएगी.