स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच खेला जाएगा, मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है जिस पर सबकी नजर रहेगी। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। और प्वाइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद तीसरे पोजिशन पर है।

किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी कमी है कि उसके पास मिडिल ऑर्डर में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे मैच फिनिशर नहीं हैं, डेविड मिलर जरूर इस रोल में टीम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इन दिनों अपने फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जिसके चलते अश्विन की टेंशन बढ़ी हुई है, इतना ही नहीं क्रिस गेल भी अपने जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर कर पा रहे हैं, पिछले मैच में जो किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली तो उस मैच में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल का बल्ला चला इसे लेकर जरूर आर अश्विन थोड़ी खुश होंगे।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बात मुंबई इंडियंस की करें तो इस टीम ने अबतक 5 मैच खेल लिए हैं जिसमें से 3 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी पांचवें नंबर पर है।

मुंबई इंडियंस की टीम तो बड़ी बैलेंसिंग है, लेकिन जिस तरह के प्लेयर इस टीम में हैं, और जिस तरह का खेल पहले दिखाते आए हैं, अभी वो लय ये टीम हासिल नहीं कर सकी है, अभी एक भी मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले की धूम देखने को नहीं मिली है।

गौरतलब है कि दोनों ही टीम किसी भी कीमत पर मैच जीतना चाहेंगी,लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है, मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है जहां एक हाईस्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किस टीम की होती है।