हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रियल स्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिव्यांशु की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। किन्नर ने मृतक पर संबंध बनाने का दबाव बनाया था। संबंध नहीं बनाने पर दिव्यांशु को चाकू मार दी थी। इससे गुरुवार सुबह दिव्यांशु की मौत हो गई थी।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस घटनास्थल वाले इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। लसूड़िया पुलिस और विजय नगर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी।
इसके बाद किन्नर जोया सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः त्यौहारी सीजन के लिए शिक्षा विभाग ने अवकाश किया घोषित, दशहरे में 3 दिन तो दीपावली में 5 दिन की मिली छुट्टी

पूछताछ में जोया ने बताया कि देर रात सत्य साईं चौराहे के पास हनुमान मंदिर पर दिव्यांशु और सतीश को एक्टिवा से जाते देखा था और उन्हें रोक लिया। पहले दोनों युवकों पर संबंध बनाने का दबाव बनाया और जब युवक नहीं माने तो अल्लू उर्फ अलीम ने दिव्यांशु पर चाकू हमला कर घायल कर दिया इसके बाद दिव्यांशु की गुरुवार सुबह मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह ने MP की खराब सड़कों को लेकर सीएम पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- मामू कुछ कहोगे?, भाजपा ने भी किया पलटवार