राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शिक्षा विभाग ने आगामी दिनों में शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन के लिए तय किए गए स्कूलों के अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। इस बार दशहरा तीन दिन तो दीपावली का अवकाश पांच दिनों का होगा। त्यौहारों के लिए जारी अवकाश के अंतिम दिन के ठीक बाद रविवार पड़ रहा, जिससे स्कूल सीधे सोमवार को खुलेंगे और इस तरह एक अतिरिक्त छुट्टी मिल सकेगी। वहीं विंटर वेकेशन (शीतकालीन अवकाश) इस बार बार सात दिन का रहेगा।

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्यौहारी सीजन के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। विभाग ने इस बार 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिन का अवकाश दिया है। वहीं 17 अक्टूबर तो रविवार होने के कारण बच्चों को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।स्कूल शिक्षा विभाग ने दीवाली के लिए 2 नवंबर से 6 नवंबर तक पांच दिन का अवकाश घोषित किया है। 7 नवंबर को रविवार पड़ने के कारण बच्चों के एक दिन का अतिरिक्त अवकाश मिलेगा। वहीं शीतकालीन छुट्टी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह ने MP की खराब सड़कों को लेकर सीएम पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- मामू कुछ कहोगे?, भाजपा ने भी किया पलटवार

1 मई से 16 जून तक समर वेकेशन
गर्मियों की छुटि्टयां 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रहेंगी, जबकि शिक्षकों के लिए अवकाश 1 मई से 9 जून तक होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने गुरुवार शाम आदेश जारी किया।

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल आज से होशंगाबाद दौरे परः विकास कार्याों की करेंगे समीक्षा, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भी देखेंगे

शिक्षा सत्र 2021-22 में अवकाश की तिथि
– दशहरा- 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिन फिर रविवार
दीवाली-2 नबंवर से 6 नबंवर तक पांच दिन फिर रविवार
शीतकालीन- 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक फिर शनिवार
ग्रीष्मकालीन- 1 मई से 16 जून तक (छात्रों के लिएः
1 मई से 9 जून तक (शिक्षकों के लिए)

इसे भी पढ़ेः प्रचार के अपने-अपने तरीकेः बीजेपी करेगी घर-घर कन्या पूजन, कांग्रेस गाएगी महंगाई का राग