पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल और पूर्व IPS अधिकारी Kiran Bedi अपने मजाकिया टिप्पणी के चलते विवादों में आ गई हैं. उन्होंने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में सरदार को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. कहा कि ‘अभी बजे हैं- पूरे 20 मिनट कम 12.. यहां अभी कोई सरदार जी नहीं हैं.’ औऱ इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया…

सोशल मीडिया में इस पर कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने ऐतराज जताया और बेदी से माफी मांगने की अपील की. लोग सिखों का अपमान मानते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे. ट्वीटर में #sameonkiranbedi जैसे हैशटैग चलाए जा रहे है. बता दे कि चेन्नई में ‘फियरलेस गवर्नेंस’ (निर्भीक प्रशासन) पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने के लिए Kiran Bedi भी पहुंची थीं. जहां उन्होंने ये टिप्पणी की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बराड ने कहा कि एक समुदाय पर मजाक करना स्तब्ध करने वाला और शर्मनाक है, वो भी तब- जब आप खुद पंजाबी हों. सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए. या हम समझेंगे कि बीजेपी ने अपने नेताओं को विशेष कार्य सौंपा है.

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक जनरैल सिंह ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा- जब मुगल भारत को लूट कर, बहन, बेटियों को अगवा कर ले जा रहे होते थे, तब सिख ही उनसे डटकर लड़ते और बहन-बेटियों की रक्षा करते थे. मुगलों पर हमला करने का समय 12 बजे था. ये है 12 बजे का इतिहास. शर्म आनी चाहिए भाजपा के छोटी सोच वाले नेताओं को जो उस एहसान का बदले सिखों का मजाक उड़ाते हैं.

जनरैल सिंह ने एक अन्य ट्वीट में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सिखों का कुल योगदान गिनाया. उन्होंने कहा कि फांसी पर लटकाए गए 121 देशभक्तों में से 93 सिख थे. 2626 को आजीवन कारावास की सजा हुई, इसमें 2147 सिख थे.

Also Read – Indian Railway: इन ट्रेनों के AC कोच में शुरु हुई बेडरोल की सुविधा… चेक करे अपने ट्रेन का स्टेटस

Kiran Bedi ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने पर किरण बेदी ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए और सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं अपने समुदाय का सबसे ज्यादा सम्मान करती हूं. मैं बाबा नानक देव जी की भक्त हूं. मैंने जो भी दर्शकों से कहा उसे कृपया गलत ना समझा जाए. मैं इसके लिए क्षमा चाहती हूं. मैं आखिरी व्यक्ति हूं जिसने किसी को चोट पहुंचाई. मैं सेवा और दया में विश्वास रखती हूं.

लोगो ने किरण बेदी को किया ट्रोल गालियां

Kiran Bedi ने विवाद के बाद एक बार फिर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पछतावा होने के बावजूद मुझे ईमेल, वॉट्सएप और ट्विटर हैंडल पर बहुत ही अश्लील गालियां मिल रही हैं. मैं गाली देने वालों से आग्रह करती हूं कि वे ऐसा करने से बचें और मुझे ऐसी स्थिति में न डालें कि मुझे उन्हें पब्लिक डोमेन में रखना पड़े. गाली देने वाले की पहचान के लिए यह बेहद शर्मनाक होगा.