Kisan Andolan: अमृतसर. अगर आप सोमवार को किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क रहें. किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है. इस प्रदर्शन में पनबस और PRTC वर्कर यूनियन के कर्मचारी भी शामिल होंगे.
ऐसे में पूरे पंजाब में करीब चार घंटे तक सरकारी बसें नहीं चलेंगी. 1125 बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसें सड़कों पर नहीं आएंगी.
यूनियन ने बैठक में लिया फैसला
पंजाब बंद को लेकर यूनियन की बैठक हुई, जिसमें इस आंदोलन के लिए रणनीति बनाई गई. यूनियन के नेताओं ने बताया कि किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद का आह्वान किया है, लेकिन पूरे दिन की हड़ताल संभव नहीं है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही, कर्मचारी किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में सहयोग देंगे.
577 रूटों पर प्रभावित होगी आवाजाही
PRTC पंजाब और अन्य राज्यों में 577 रूटों पर बसें चलाती है, जो इस अवधि के दौरान प्रभावित होंगी. ये बसें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड को कवर करती हैं. PRTC के कुल 9 डिपो हैं, जिनमें पटियाला, बठिंडा, कपूरथला, बरनाला, संगरूर, बुढलाडा, फरीदकोट, लुधियाना और चंडीगढ़ शामिल हैं. विभाग में कुल मिलाकर तीन हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं.
यात्रियों को पहले से दी जाएगी जानकारी (Kisan Andolan)
पंजाब बंद के संबंध में हुई बैठक में यह भी तय किया गया कि 29 दिसंबर तक कंडक्टर बसों में टिकट काटने से पहले यात्रियों को बंद के बारे में जानकारी देंगे, ताकि यात्रा करने वाले लोग इसके लिए पहले से तैयार हो सकें. हालांकि, किसान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि निजी बस ऑपरेटरों ने उनके आंदोलन का समर्थन किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक