Bihar News: बिहार के किशनगंज में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसपी सागर कुमार ने इसकी जानकारी दी है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सेक्टर हेड क्वार्टर से महज 500 मीटर की दूरी से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. टाउन थाना क्षेत्र के कालू चौक के निकट से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम सैफुल है.
बता दें कि जिस स्थान से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है, वहां अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय और सर्किट हाउस भी है. साथ ही अभी खगड़ा में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला लगा हुआ है, जहां लाखों लोग हर दिन घूमने पहुंच रहे हैं.
बांग्लादेशी नागरिक से हो रही पूछताछ
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल किशनगंज क्यों आया था? यहां वो कहां रुका हुआ था? किस-किस से मिलने, वो गया? पुलिस इस तरह के तमाम सवालों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के कालू चौक के निकट से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल से जब वैध दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास से कोई डॉक्यूमेंट बरामद नहीं हुआ. एसपी ने कहा कि, गिरफ्तार बांग्लादेशी से पूछताछ की जा रही है और संबंधित एजेंसी को भी सूचित किया गया है.
बिहार से 22 किलोमीटर की दूरी पर है बांग्लादेश
बता दें कि बिहार के किशनगंज जिले से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर बांग्लादेश की सीमा है. हालांकि बांग्लादेश की सीमा बिहार से नहीं लगती है, लेकिन इससे पूर्व भी पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. यह क्षेत्र चिकन नेक के नाम से जाना जाता है. बंगाल के मुर्शिदाबाद, कालियाचक सहित अन्य इलाकों से दर्जनों बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहती हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जिले का टॉप 10 अपराधी और 50 हजार का इनामी बदमाश मुन्ना पांडे नेपाल से गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें