रायपुर/मुंबई। देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार दिख रहा है. मुंबई सहित कुछ शहरों में कोरोना से स्थिति खतरनाक हो गई है. लिहाजा अब राज्य सरकार 10 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. फिलहाल अभी यह ऐलान पुणे और ठाणे के लिए किया गया है. ठाणे में 10 जुलाई से 19 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, वहीं पुणे में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे में 13 से 23 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि इंग्लैंड में दोबारा लॉकडाउन किया गया था. आवश्यकता अनुसार महाराष्ट्र में दो शहरों में अभी लॉकडाउन किया गया है. कुछ जगहों पर लगातार मामले बढ़े हैं. लिहाजा सरकार ने स्थितियों को नियंत्रित करने लॉकडाउन किया है. हमने जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरते, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक, स्वयं को सुरक्षित रखें, लावरवाही न बरतें.

बता दें कि भारत में तेजी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. बीते कुछ दिनों से देश में 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में 2 लाख 23 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. मुंबई में ही 90 हजार के करीब संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं राज्य में मृतकों की संख्या 5 हजार से अधिक है.